LIVE Trusted News | Fast & Reliable
Advertisement
गाज़ियाबाद
Thursday, Jan 15, 2026

बैंककर्मी के फ्लैट का ताला तोड़कर 15 लाख के गहने ले गए चोर

बैंककर्मी के फ्लैट का ताला तोड़कर 15 लाख के गहने ले गए चोर

सूर्या बुलेटिन

गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में चोरों ने एक निजी बैंक कर्मचारी के फ्लैट का ताला तोड़करलगभग 15 लाख रुपये के गहने और 15 हजार रुपये की नकदी समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। घटना के दौरान परिवार पड़ोस वाले फ्लैट में सो रहा था। सुबह घटना का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई।
श्याम पार्क की गली नंबर चार में विनीत अपने परिवार के साथ रहते हैं। विनीत नोएडा में एक निजी बैंक में कार्यरत हैं। उनके बराबर वाले फ्लैट में उनके भाई रहते हैं। भाई के पास उनकी मां भी रहती हैं। शुक्रवार को विनीत की पत्नी बच्चों को लेकर मायके गई हुई थीं और विनीत अपने भाई के यहां ठहर गए थे। रविवार सुबह लगभग सात बजे जब विनीत की मां की नींद खुली तो पता चला कि उनके फ्लैट के बाहर लगी जाली को बाहर से कुंडी लगाकर बंद किया गया है। किसी तरह कुंडी खुलवाकर जब वह बाहर निकली तो पता चला कि विनीत के फ्लैट का ताला टूटा पड़ा है। अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। देखने पर पता चला कि अलमारी में रखी सोने की दो चेन, पांच अंगूठी समेत अन्य गहने और 15 हजार रुपये की नकदी गायब थी। इसके अलावा अन्य कीमती सामान भी गायब था। विनीत ने डायल 112 पर फोन किया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Scroll Up