ईंट से भरा ट्रक गड्ढे में फंसकर पलटा, दो घायल
सूर्या बुलेटिन
गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के न्याय खंड एक में रविवार दोपहर एक ईंटों से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक से गिरी ईंटों की चपेट में आने से एक युवक और एक किशोरी घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को किसी तरह से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के जरिए ट्रक को हटाकर मलबा साफ करवाया। दस्तावेज न होने की वजह से ट्रक को सीज कर दिया गया है।
रविवार को ईंटों से लदा एक ट्रक न्याय खंड एक में निर्माण स्थल पर जा रहा था। इस दौरान सोसाइटी की गेट मुड़ने के दौरान सड़क पर बने गड्ढे में ट्रक का पिछला पहिया धंस गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान वहां धूप में खड़े 21 वर्षीय राहुल और 16 वर्षीय सुमन को भागने का मौका ही नहीं मिला। दोनों ईंटों के नीचे दबकर चोटिल हो गए। उनके साथ खड़े तीन अन्य लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। दोनों के दबते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने ईंटे हटाकर दोनों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत जेसीबी और क्रेन बुलाकर ट्रक को सीधा करवाया और घायलों को अस्पताल भेजा। लोगों का आरोप है कि कुछ दिन पहले किसी निर्माण कार्य के चलते गड्ढा खोदा गया था। ठीक तरह से मरम्मत करने की जगह ठेकेदार ने मिट्टी डालकर पाट दिया। उसमें पानी भी भरा हुआ था। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रक चालक के पास किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं थे। ट्रक को सीज कर दिया गया है। इसके अलावा घायलों या अन्य स्थानीय व्यक्ति की तरफ से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।