LIVE Trusted News | Fast & Reliable
Advertisement
गाज़ियाबाद
Thursday, Jan 15, 2026

दो सर्किल की पुलिस नहीं तलाश सकी चोरों के दो गैंग

दो सर्किल की पुलिस नहीं तलाश सकी चोरों के दो गैंग

सूर्या बुलेटिन

गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन जोन में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो गिरोहों का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है। नवंबर महीने में चोरों के एक गिरोह ने सुरक्षित सोसाइटियों में कई फ्लैटों से लाखों की चोरी की। वहीं, दिसंबर महीने में घरेलू सहायिका बनकर दो महिलाओं के गिरोह ने दो वारदातों में लगभग 45 लाख रुपये की नकदी और गहने चोरी कर लिए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद भी दोनों गिरोह तक नहीं पहुंच सकी है।
ट्रांस हिंडन जोन की सुरक्षित समझी जाने वाली कई सोसाइटियों में अक्तूबर और नवंबर में चोरों ने जमकर आतंक मचाया था। चोरों ने सेवानिवृत्त अधिकारियों से लेकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के फ्लैटों में धावा बोला और लाखों रुपयों के गहने, नकदी व कीमती सामान पर हाथ साफ किया। इसके अलावा इस गिरोह ने सोसाइटियों में कई फ्लैटों के ताले तोड़े। हालांकि कुछ फ्लैट खाली थे, जिसके चलते चोरी नहीं हो सकी। लगातार हो रही चोरियों को लेकर सोसाइटी वासियों ने थाने पर प्रदर्शन भी किया था। पुलिस को दो चोरों की सीसीटीवी फुटेज भी मिली थी। इसके अलावा दिसंबर में दो महिलाओं के गिरोह ने घरेलू सहायायिका होने की भरोसा दिलाकर दो ही दिन में अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया। दोनों महिलाओं ने घरेलू सहायिका बनकर घरों में प्रवेश किया और लगभग 45 लाख रुपयों के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। दोनों महिलाएं दोनों वारदातों में सीसीटीवी कैमरों भी कैद हुईं। उनकी तलाश में दो सर्किल की पुलिस दिल्ली की खाक भी छानती रही, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। वहीं, सोसाइटियों में चोरी करने वाले गिरोह की तलाश में पुलिस उत्तराखंड तक पहुंची, लेकिन चोर हाथ नहीं आ सके। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि पुलिस दोनों गैंग के बेहद करीब पहुंच चुकी है। एसओजी और थानों की टीमें उनकी गिरफ्तारी में जुटी हैं, जल्द ही पकड़कर मामलों का खुलासा किया जाएगा।

Scroll Up