LIVE Trusted News | Fast & Reliable
Advertisement
गाज़ियाबाद
Thursday, Jan 15, 2026

आवास विकास परिषद ने छह स्थानों पर हुए अवैध निर्माण तोड़े

आवास विकास परिषद ने छह स्थानों पर हुए अवैध निर्माण तोड़े

सूर्या बुलेटिन

गाजियाबाद। आवास विकास परिषद की टीम ने विभिन्न सोसाइटी और कॉप्लेक्स में हो रहे अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। अधिशासी अभियंता निखिल माहेश्वरी के नेतृत्व में टीम ने वसुंधरा सेक्टर 3, 5, 13 और 17 में कार्रवाई की।
आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता अजय कुमार मित्तल ने बताया कि पिछले दिनों अधिकारियों की ड्यूटी एसआईआर में लगी हुई थी। जिसके कारण अवैध निर्माण की सूचना और शिकायतों का भौतिक निरीक्षण नहीं हो सका था। इसका फायदा उठाते हुए बिल्डर और फ्लैट मालिकों ने कई स्थानों पर अवैध निर्माण कर लिया था। अधिशासी अभियंता निखिल माहेश्वरी के नेतृत्व में टीम का गठन करके अवैध निर्माणों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान टीम को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा।

Scroll Up