थाना प्रभारी ने कहा, मशीन बता देगी मूल नागरिकता
-कौशांबी थाना प्रभारी का वीडियो हो रहा वायरल
-झुगिग्यों में जांच करने के दौरान थाना प्रभारी ने किया था दावा
सूर्या बुलेटिन
गाजियाबाद। शायद गाजियाबाद और खासतौर पर कौशांबी थाना पुलिस ने ऐसी मशीन की खोज कर ली है, जिसके लगाने पर व्यक्ति की मूल नागरिकता का पता चल जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कौशांबी थाना प्रभारी झुग्गी में रहने वालों की जांच के दौरान दावा कर रहे हैं कि मशीन बता देती है कि कौन कहां का मूल निवासी है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
सोशल मीडिया पर 26 सैकंड का पुलिस चेकिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कौशांबी थाना प्रभारी झुग्गियों में रहने वालों की जांच कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने एक झुग्गीवासी से पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा। झुग्गीवासी ने पहचान पत्र दिखाया और बताया कि वह अरनिया बिहार के रहने वाले हैं। इस पर थाना प्रभारी कहते हैं कि बिहार के हो या बांग्लादेश के हो, झुग्गीवासी कहता है कि बिहार के हैं, जांच कर लीजिए। इस पर थाना प्रभारी कहते हैं कि उनके पास ऐसी मशीन है जो लगाते ही बता देती है कि कौन कहां का मूल निवासी है। ऐसा कहते हुए थाना प्रभारी सिपाही से कहते हैं कि मशीन लाओ और अपना मोबाइल उसकी पीठ लगा देते हैं। जिसके बाद थाना प्रभारी कहते हैं कि मशीन तो बांग्लादेश बता रही है। इस पर झुग्गीवासी कहता है कि नहीं साहब, हम बिहार से हैं। इसके बाद थाना प्रभारी फिर से पूछते हैं कि तुम नहीं हो तो यहां कौन बांग्लादेशी है। झुग्गीवासी कहता है कि साहब कोई नहीं है। वायरल वीडियो 23 दिसंबर का बताया जा रहा है। हालांकि इस मामले में अधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से इनकार किया, लेकिन कहा गया है कि यह पूछताछ का केवल एक मनोवैज्ञानिक तरीका होता है।