फ्लैट के ताले तोड़कर चोरी, 43 दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा
सूर्या बुलेटिन
गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में 13 नवंबर तड़के एक फ्लैट में हुई लाखों की चोरी की वारदात को पुलिस ने 43 दिन बाद 26 दिसंबर को दर्ज किया है। फ्लैट में रहने वाले एक रात के लिए ससुराल में ठहर गए थे। पीड़ित ने डायल 112 पर कॉल किया था और थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच भी की थी, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया था।
वसुंधरा के सेक्टर चार स्थित शिवगंगा अपार्टमेंट में रहने वाले योगेश के अनुसार वह 13 नवंबर को पत्नी और बच्चों समेत पास में रहने वाले अपने ससुर के घर गए थे और रात में वहीं रुक गए थे। सुबह लगभग साढ़े चार बजे पड़ोसी ने उन्हें फोन करके बताया कि उनके फ्लैट के ताले टूटे पड़े हैं और अंदर सामान बिखरा हुआ है। वह तुरंत फ्लैट पर पहुंचे। फ्लैट में रखी अलमारी को तोड़कर चोरों ने उसमें रखी 80 हजार रुपये की नकदी, लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने, चांदी के बर्तन आदि चोरी कर लिए थे। उन्होंने डायल 112 पर फोन किया था, जिसके बाद पीसीआर और थाना पुलिस भी मौके पर पहंची थी। पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की और सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में लिए थे। लेकिन, थाना पुलिस ने चोरी की मुकदमा दर्ज नहीं किया था। कई बार चौकी और थाने के चक्कर लगने के बाद उनकी रिपोर्ट 26 दिसंबर को दर्ज की गई। मामले में एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज करने में देरी के कारणों की भी जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।