LIVE Trusted News | Fast & Reliable
Advertisement
गाज़ियाबाद
Thursday, Jan 15, 2026

ओवरटेक करने के दौरान सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई कार, दो घायल

ओवरटेक करने के दौरान सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई कार, दो घायल

 

सूर्या बुलेटिन

गाजियाबाद। खोड़ा थाना क्षेत्र में एनएच-नौ पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से कार टकरा गई। हादसे में कार चालक और उनका दोस्त घायल हो गए। दोस्त को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। हादसा आगे चल रही कार को ओवरटेक करने के दौरान हुआ।
खोड़ा के रहने वाले जितेंद्र कुमार के अनुसार वह अपने बड़े भाई धर्मेंद्र पाल और चाचा के बेटे अनिल पाल को 25 दिसंबर की शाम रेलवे स्टेशन छोड़ने गए थे. वहां से वह अपने दोस्त 18 वर्षीय अभिषेक के साथ वापस लौट रहे थे. रात में लगभग साढ़े नौ बजे एनएच-नौ पर खोड़ा के पास उनके आगे एक कार चल रही थी, जिसे उन्होंने ओवरटेक करने के लिए कार को लेफ्ट साइड से आगे बढ़ाने का प्रयास किया। जैसी ही उन्होंने कार को लेफ्ट साइड करके दौड़ाया, तभी आगे सड़क पर एक ट्रक खड़ा नजर आया। उन्होंने बचने के लिए तेजी से ब्रेक लगाए, लेकिन कार ट्रक से जा टकराई। हादसे में अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया और उन्हें भी चोटें आईं। अभिषेक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसके चेहरे, हाथ और टांग में गंभीर चोटें आई हैं और उसका ऑपरेशन होना है। हादसे के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। मामले में जितेंद्र ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से ट्रक को सड़क पर खड़ा करने और अन्य वाहन चालकों की जान जोखिम में डालने का मुकदमा दर्ज करवाया है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव के अनुसार ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। मामले में तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Scroll Up