LIVE Trusted News | Fast & Reliable
Advertisement
गाज़ियाबाद
Thursday, Jan 15, 2026

युवक पर पेचकस से जानलेवा हमला, वीडियो वायरल

युवक पर पेचकस से जानलेवा हमला, वीडियो वायरल

-34 सेकंड के वीडियो में दस से ज्यादा वार किए गए

-थाने नहीं की गई शिकायत, पुलिस वीडियो की जांच में जुटी
सूर्या बुलेटिन गाजियाबाद। सोशल मीडिया पर शुक्रवार दोपहर में एक युवक पर जानलेवा हमला करने का वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में सड़क किनारे खड़े एक युवक पर दो युवक पेचकस से हमला कर रहे हैं।34 सेकंड के वीडियो में युवक के सिर, चेहरे और शरीर के कई हिस्सों में 10 से ज्यादा वार किए गए। वीडियो अर्थला क्षेत्र का बताया जा रहा है। 

वायरल वीडियो में एक युवक सड़क किनारे खड़ा है। तभी दो युवक दौड़ते हुए आते हैं और एक युवक उस पर पेचकस से हमला करने लगता है। पीड़ित युवक खुद को बचाने का प्रयास करता है, लेकिन दौड़कर आया दूसरा युवक उसे पकड़ लेता है। दोनों युवक पीड़ित युवक के हाथ पकड़ लेते हैं और एक युवक उस पर पेचकस से लगातार वार करता है। पीड़ित युवक खुद को छुड़ाने और बचने का प्रयास करता है। इस जद्दोजहद में वह एक युवक के साथ सड़क पर गिर जाता है। जिसके बाद दूसरा युवक उसे उठाकर फिर से वार करता है। इस दौरान पीड़ित युवक लहूलुहान हो जाता है और हमलावर दोनों युवक वहां से भाग निकलते हैं। यह वीडियो साहिबाबाद थाना क्षेत्र की अर्थला कॉलोनी का शाम लगभग साढ़े पांच बजे का बताया जा रहा है। मामले में एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव का कहना है कि वीडियो संज्ञान में है, लेकिन मामले में चौकी या थाने पर किसी की ओर से शिकायत नहीं दी गई है। वीडियो की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Scroll Up