LIVE Trusted News | Fast & Reliable
Advertisement
गाज़ियाबाद
Thursday, Jan 15, 2026

मोबाइल हैक करके उड़ाए एक लाख रुपये

मोबाइल हैक करके उड़ाए एक लाख रुपये

 

-अगस्त में हुई घटना, मुकदमा दिसंबर में हुआ दर्ज

सूर्या बुलेटिन

गाजियाबाद। खोड़ा थाना क्षेत्र में साइबर शातिरों ने एक युवक का मोबाइल हैक करके बैंक खाते से दो बार में एक लाख रुपये निकाल लिए। मोबाइल सही होने पर आए मैसेज से पीड़ित को रुपये निकलने का पता चला। पीड़ित चिकित्सक से मिलने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर रहा था। शिकायत पर पुलसि ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

खोड़ा के महालक्ष्मी गार्डन फेस एक में रहने वाले हरीश शर्मा के अनुसार वह 24 अगस्त 2025 को मोबाइल के जरिए नोएडा के एक निजी अस्पताल में चिकित्सक को दिखाने के लिए ऑनलाइन अपाइंटमेंट बुक कर रहे थे। इस दौरान उन्हें एक फार्म भरने के लिए कहा गया। जिसके बाद दस रुपये बताए गए खाते में भेजने के निर्देश दिए गए। जब वह दस रुपये बताए गए खाते में भेज रहे थे, तब पिन डालने के दौरान उनका मोबाइल हैक हो गया। कुछ देर बाद फोन सामान्य हुआ तो उनके खाते से दो बार में एक लाख रुपये निकल चुके थे। डिटेल चेक करने पर पता चला कि आरव और मोनू नाम के खातों में रुपये गए हैं। उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की। शिकायत पोर्टल से रेफर होने के बाद थाने पहुंचने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।

Scroll Up